Adil Khan Durrania और राखी सावंत के बीच झगडे के कई खबरे आये दिन आती रहती है. दोनों ही एक दुसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच Adil Khan का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो बिना कपड़ो के अपने पीछे का फोटो ले रहे है
सोशल मीडिया पर उनका यह विडियो वायरल है लोग उनका यह विडियो देखने के लिए Adil Khan Durrani Viral Video सर्च कर रहे हैं. अगर आप उनका वायरल विडियो देखना चाहते हैं नीचे मैंने उस विडियो का लिंक दिया है
कौन है Adil Khan Durrani ?
Adil Khan Durrani मैसूर कर्नाटका के रहने वाले हैं वह एक बिज़नस मैन है. उनका कार का business है. उनकी हाइट ५ फूट ६ इंच है. उनका जन्म १५ दिसम्बर 1995 को हुआ था. उनकी उम्र २७ साल है वहीं राखी सावंत की उम्र की बात करें तो राखी की उम्र 44 साल है. यानि रही उनसे 17 साल बड़ी है.
एजुकेशन की बात करें तो Adil Khan ने बिज़नस मैनेजमेंट से बैचलर की है और मार्केटिंग से MBA किया है. Adil Khan Durrani ने २ जुलाई 2022 को राखी से कोर्ट मैरिज की थी. आदिल खान राखी से शादी के बाद लाइम लाइट में आये. तभी से मीडिया में सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
क्या है मामला ?
फरवरी 2023 को राखी ने Adil ने खिलाफ FIR दर्ज कराई जिसमे उन्होंने आदिल पर कई आरोप लगाये उनके आरोप में यह बताया गया है की आदिल ने उनके Fund को mishandled किया है. उन्होंने यह भी कहा की आदिल ने झूठे आरोप लगाये हैं की वो माँ नही बन सकती और उसने उसके मदर सर्जरी के दिनों में टाइम से पैसे नही दिए.
राखी ने उस पर कई लड़कियों के साथ अफेयर होने का भी आरोप लगाया. इसके बाद Feburary 2023 को मैसूर में आदिल पर एक ईरानी स्टूडेंट द्वारा रेप, चीटिंग और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इस पर आदिल ने कहा की राखी ने उस लड़की को ३ लाख रूपए दिए है यह सब करने के लिए साथ ही उसे बॉलीवुड में काम दिलवाने का भरोसा दिया है.
Adil Khan Durrani Viral Video
Adil Khan Durrani का Video सोशल मीडिया पर वायरल है. उसका विडियो फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Youtube हर जगह वायरल है . लोग उसके विडियो देखकर उसे bysexual होने का दावा कर रहे हैं.
विडियो में आदिल मोबाइल कैमरे से अपने पीछे की फोटो खींच रहे हैं. अब वो ऐसा क्यों कर रहे वो तो वही जाने. विडियो का लिंक मैंने नीचे दिया हुआ तो आप उसको देख सकते हैं.