Bihar के सहरसा में एक ऐसी खबर निकलकर सामने आई है जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं. खबर है की एक नाबालिग लड़की के साथ स्कूल संचालक के बेटे ने दो साल तक गलत काम किया.
बच्ची का मेंटल हालत बिगड़ने से इस बात का खुलासा हुआ. वायरल विडियो में साफ़ देख सकते हैं की बच्ची की मेंटल कंडीशन कितनी ख़राब है वो सदमे में है और ठीक से कुछ बोल भी नही पा रही है.
जिसने जिसने भी इसका विडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गये की आखिर कोई इंसान ऐसा कैसे कर सकता है. वायरल विडियो दिखाई देता है की बच्ची रोते हुए कुछ लोगो का नाम लेकर अपने साथ हुई जबरदस्ती के लिए मना कर रही है.
उस बच्ची ने बताया की सम्राट विशवास क्लास के अन्दर आता था उसके साथ गलत काम करता था और एक लेडी टीचर बहार पहरा देती थी. नाबालिग बच्ची ने बताया की उसने उसके साथ २ साल तक लगातार गलत काम किया वो उसके बाल खीचता था और शरीर पर जगह जगह नोचता था.
क्या कहना है आरोपी के पिता का ?
आरोपी के पिता अजीत विश्वाश का कहना है की अगर आरोप सिद्ध हो तो उसे सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा की शिक्षा के इस मंदिर ने यह सब नही होना चहिये
पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा की उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हालाँकि पुलिस ने आरोपी महिला को कुछ देर पूछताछ के बाद छोड़. महिला को छोड़ने के सवाल पर पुलिस ने कहा की आरोपी को जेल भेज दिया गया है और अभी मामले की जांच हो रही है इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
ABP News video
ABP News video में बच्ची ने बताया की उसके साथ स्कूल संचालक के बेटे ने 2017 से 2019 तक गलत काम किया. उस समय यह ६ वीं, ७ वीं ८ वीं में पढ़ती थी.
इसके बाद वो स्कूल छोड़ पटना आ गयी जहाँ उसे अटैक आने शुरू हो गये. माँ बाप को बुलाया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
पीडिता की मांग
विडियो में पीडिता आरोपी को फांसी की डिमांड करती है और अनीता मिश्र को अरेस्ट करने तथा स्कूल को बंद करने की मांग करती है. उसका कहना है की आरोपी ने कई लड़कियों के साथ गलत काम किया है जो अभी तक सामने नही आई हैं.