आज से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और साथ ही साथ Flipkart Big Diwali Big Shopping Utsav Sale का भी l समय आ गया है कि आप अपनी व्यस्त जिंदगी में भी त्योहारों की खरीदारी अभी से शुरू कर देl Flipkart लेकर आया है ढेर सारे ऑफर्स और डिसकाउंट l
इस बार की सेल में खासकर आपको मिलेंगे Apple के iphones पर भरी छूट, Apple के फैंस के लिए ये मौका बेहद आकर्षक डिसकाउंट के साथ आएगा जिसके लिए ग्राहक अभी से काफी उत्साहित हैंl
Iphone 15 मात्र ₹50,000 में
Flipkart Diwali Big Shopping Utsav Sale में sabse वायरल डील्स में से एक है iphone15 का आकर्षक ऑफरl इस सेल में जो iphone 15 आपको ₹79,900 में मिल रहा था वो अब डिसकाउंट के बाद आपको मात्र ₹50,000 में मिलेगा, लगभग ₹20,000 के भरी डिसकाउंट पर आप इस फोन को अपना बना सकते हैं l
Flipkart इस शानदार ऑफर के साथ ग्राहकों को एक सुनहरा मौका दे रहा है कि वे लेटेस्ट Apple iPhone 15 को बेहद कम कीमतों पर अपना बना सकते हैंl
Iphone 15 सीरीज के अन्य मॉडल पर भी मिल रहा Discount
iphone 15 के अलावा Apple की और भी मॉडल पर की Flipkart सेल में शानदार ऑफर्स पर दिए जा रहे हैं आईए जानते हैं की iphone की अलग-अलग मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है और उनकी फाइनल कीमत क्या है:
1. Iphone 15 Plus
iphone 15 Plus Flipkart की सेल में बेहतरीन ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं जिसकी ओरिजनल कीमत ₹89,900 लेकिन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे ₹60,000 रुपए से ₹65,000 के बीच में खरीदा जा सकता है यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन है जो बड़ी स्क्रीन के साथ फ्लैगशिप मॉडल की तलाश में है l
2. Iphone 14
पिछले साल का मॉडल iphone 14 की अब बेहद ही किफायती कीमत पर उपलब्ध है Flipkart की सेल में iphone 14 को लगभग ₹55,000 से ₹70,000 में खरीदा जा सकता है या डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ लागू है जिससे ग्राहक इसे कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं और अपने Apple फोन का सपना पूरा कर सकते हैंl
3. Iphone 13
आईफोन 13 आज भी एक लोकप्रिय मॉडल है खासकर उन लोगों के लिए जो iphone खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट के अनुसार देख रहे हैं Flipkart की दिवाली सेल में iphone 13 की कीमत लगभग ₹47,000 तक काम हो गई है जो कि इसकी मूल कीमत ₹69,900 से काफी कम हैl इसके साथ बैंक ऑफर्स और नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैl
4. Iphone 12
आईफोन 12 की कीमत Flipkart Diwali Sale में काफी घट गई है पहले जहां इसकी कीमत ₹65000 की करीब थी अब यह डिस्काउंट के बाद लगभग ₹40,000 में मिल रहा है क्या इस साल का सबसे सस्ता iphone मॉडल है जो की Apple के फैंस के लिए अच्छी खबर है l
Flipkart की Diwali Big Shopping Utsav Sale में iphone पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स एंड एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है अगर आपके पास पुराना iphone है तो आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और नए फोन की कीमत पर और भी ज्यादा छूट पा सकते हैं l
इसके साथ ही HDFC ,ICICI और SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर अत्यधिक 10% तक का डिस्काउंट मिल रहा है l तो यह सेल उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो की iphone खरीदने की योजना बना रहे हैं l जल्दी कीजिए और नए नए ऑफर्स का फायदा उठाइएl
ये भी पढ़ें – Flipkart Big Billion Sale पर चूक गये ? Upcoming Sale पर लाभ उठाये