Google Pixel 8 और Apple iPhone 13 दो ऐसे फ़ोन है जो एक सामान प्राइस में मिलते हैं इस वजह से लोग कंफ्यूज रहते हैं की किसका कैमरा बेस्ट है ? और उनको कौन सा फ़ोन लेना चाहिए
Google Pixel 8 (Hazel, 256 GB) 8 GB RAM फ्लिप्कार्ट पर 42,999 रूपए में उपलब्ध है जबकि Apple iPhone 13 अमेज़न पर 42,999 रूपए में उपलब्ध है.
चलये जान लेते हैं दोनों में से किसका कैमरा बेस्ट है
Google Pixel 8 VS Apple iPhone 13
1. Google Pixel 8 में रियर में 50 MP + 12 MP Dual कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि Apple iPhone 13 में 12 MP + 12 MP Dual रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही फ़ोन बहुत अच्छी फोटो क्लिक करते हैं.
2. फ्रंट कैमरे की बात करें तो Google Pixel 8 में 10.5 MP फ्रंट कैमरा दिया है जबकि Apple iPhone 13 में 12 MP फ्रंट कैमरा दिया है.
3. Apple iPhone 13 में आप 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो जबकि Google Pixel में आप 30 fps पर FHD 1080p और 60 fps पर UHD 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हो.
4. दोनों ही फ़ोन कैमरे का मामले बेहतर परफॉर्म करते हैं और दोनों में बहुत ज्यादा डिफरेंसेस नही है हल्नाकी कुछ मामलों में Google Pixel 8, Apple iPhone 13 से बेहतर परफॉर्म करता है.
5. Dxomark की कैमरा रैंकिंग की बात करें तो Google Pixel 8, 19 वें नंबर पर आता है जबकि Iphone 13 Pro Max 29 वें नंबर पर आता है
6. इसके अलावा Dxomark की कैमरा रैंकिंग में Google Pixel 8, Apple iPhone 14 Pro Max, Apple iPhone 15 और Samsung Galaxy S24 Ultra से भी आगे है
Others Features Comparsion
- iphone 13 4 GB RAM के साथ आता है जबकि Google Pixel 8 GB RAM के साथ आता है
- गूगल पिक्सेल में Fingerprint Sensor और Reverse Charging का फीचर मिल जाता है जबकि iphone 13 में ऐसा कोई फीचर नही दिया गया है
- iphone 13, September 14, 2021 को लांच हुआ था जबकि गूगल पिक्सेल October 04, 2023 को लांच हुआ था
- Iphone 13, Green, Pink, Blue, Midnight, Starlight, Red जैसे रंगों में उपलब्ध है जबकि गूगल पिक्सेल Hazel, Obsidian, Rose रंगों में उपलब्ध है
- दोनों ही फ़ोन 5G को सपोर्ट करते हैं और दोनों ही फ़ोन IP68 IP Rating के साथ आते हैं
- 13 में Apple Bionic A15 चिपसेट दिया है जबकि गूगल पिक्सेल में Tensor G3 चिपसेट दिया है
- 13 में 3240 mAh, Li-ion Battery और पिक्सेल में 4575 mAh, Li-Po Battery दी गयी है
- दोनों ही फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं हालाँकि पिक्सेल 8 30W की Fast Charging को सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें –