जोगीरा सारा रा मूवी एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमे नवजुद्दीन सिद्दकी और नेहा शर्मा ने फिल्म में मुख्या किरदार निभाया है। फिल्म बहुत ही चर्चा में है । IMDB ने इस फिल्म को 9.3/10 की रेटिंग दी है। अब सवाल यह है की क्या वाकई में यह फिल्म काफी मजेदार है ?
IMDB पर बहुत ही कम 9 की रेटिंग हाशिल कर पाती है। अब अगर इस फिल्म को इतनी रेटिंग मिली है तो इसमें कुछ न कुछ तो ख़ास होगा ही। फिल्म के डायलॉग Ghalib Asad Bhopali जी ने लिखे हैं और फिल्म को Kushan Nandy ने निर्देशित तथा Kiran Shroff ने प्रोडूस किया है।
ओपनिंग डे collection
26 मै को यह फिल्म रिलीज़ कर दी गयी थी। इस फिल्म में ने पहले दिन 40 लाख रूपए की कमाई की है जो की उम्मीद के अनुसार बहुत ही कम है। इसका ओपनिंग डे collection निराश कर देने वाला है।
एडवांस बुकिंग के मामले में भी यह फिल्म दम तोडती नज़र आई थी और कुछ खास बुकिंग हाशिल नही कर पायी थी। अब आगे देखते हैं यह फिल्म दर्शको के बीच कितना कमाल कर पाती है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की कहानी की बात करें इसमें नवजुद्दीन सिद्दकी एक इवेंट कंपनी के मालिक है उनकी कम्पनी लोगों की शादी करवाती है और फिल में नवजुद्दीन सिद्दकी जुगाड़ से सभी काम करता है उसको अपने उपर इस बात का फक्र भी है।
लेकिन उसकी जिंदगी में उथल पुथल तब आता है जब उसकी मुलाकात डिम्पल यानि नेहा शर्मा से होती है । डिम्पल अपने होने वाले मंगेतर से शादी नही करना चाहती थी उसने शादी तुडवाने का काम जोगी को दिया ।
इसके बाद जोगी शादी तुडवाने का ऐसे जुगाड़ लगाता की वो दोनों इस झमेले में फंस जाते हैं और जोगी को डिम्पल से शादी करने के लिए कह दिया जाता है। अब जोगी और डिम्पल इस झमेले से कैसे निकलते हैं वो देखना बहुत ही मजेदार है।