WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केरला मूवी रिलीज़ के बाद से Propaganda शब्द बहुत ही पोपुलर हो रहा है. लोग इस मूवी को Propaganda कह रहे हैं आखिर इस शब्द का मतलब क्या है ? और हमे इस शब्द का इश्तेमाल कब और कैसे करना चहिये ?

गूगल की माने तो Propaganda शब्द का हिंदी में अर्थ “प्रचार करना” होता है। यह शब्द तब इश्तेमाल किया जाता है जब किसी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए और दर्शको को प्रभावित या राजी करने के लिए किया जाता है।

इसका इश्तेमाल किसी कारण को बढ़ावा देने के उद्देश से होता है तब वहां हम Propaganda शब्द का इश्तेमाल कर सकते हो. बात करें केरला मूवी में Propaganda शब्द इश्तेमाल करने की तो यहाँ इसका मतलब यही है की यह फिल्म देश में किसी एक वर्ग के खिलाफ नफरत फ़ैलाने के उद्देश से बने गयी है।

इसका सीधे तौर पर परिभाषित करें तो “जानकारी या सूचना जो किसी मामले को बढ़ावा देने के उद्देश से फैलाई जाती है”

Propaganda Meaning in Hindi

  • अधिप्रचार
  • मत प्रचार की संस्था
  • प्रचार करना
  • मत प्रचार
  • कल्पना
  • सिधांता
  • प्रचार प्रसार

1.The Muted the Propaganda Compaign Later

उन्होंने प्रचार अभियान को बाद में शांत कर दिया ।

2.Propaganda is a tool of war

प्रचार युद्ध का एक साधन है ।

3. The Party Launched a Social Media Campaign to Counter the Opposition Propganda

पार्टी ने विपक्ष के दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए एक सोशल मीडिया अभियान शरू किया।

4. He Asserted That False Propganda is Spread on Social Media to disturb peace, Law and Order

उन्होंने कहा की शांति, कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर गलत प्रचार किया जाता है।