मशहूर Youtuber यश प्रजापति की सड़क हादसे में मौत हो गयी है जबकि उनके दोस्त ऋषि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल है । वो उत्तराखंड के रहने वाले थे। यह हादसा ऋषिकेश के रामा पैलेस के निकट हुआ।
Youtuber अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर जा रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक तेज रफ़्तार कार से टकरा गयी जिसे Youtuber की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये ।
दुर्घटना का कारण
मिली जानकारी के अनुसार बाइक की रफ़्तार काफी तेज थी जिससे यह हादसा हुआ हालाँकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है।
दुर्घटना के बाद से एक बार फिर मोटो ब्लॉग बनाने वालों में शोक की लहर है और यह उनके लिए भी सन्देश हैं जो तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हैं।
UK14 Vlogs के बारे में
UK14 Vlogs चैनल के ओनर यश प्रजापति हैं वो अपने चैनल पर बाइक राइडिंग की वीडियो डाला करते हैं. उनके चैनल पर 4.58k सब्सक्राइबर हैं
उनके youtube थंबनेल में लाइव क्रेश की फोटो होती थी शायद इसी वजह से उनके चैनल पर व्यू आते थे. Youtube के अनुसार उन्होंने अपना चैनल 18 march 2017 में शुरू किया था
लोगों का रिएक्शन
लोगों ने Youtuber की लेटेस्ट वीडियो में अपना रिएक्शन दिया है । एक यूजर ने कमेंट किया “रोज रोज एक ही थंबनेल एक चक्कर में सच में ही हो गया काम भाई का rip”
वही दुसरे यूजर ने लिखा “मजाक मजाक मई गयी जिंदगी RIP” एक और यूजर ने लिखा एक्सीडेंट वीडियो बहुत डालता था भाई भगवन पास में बुला लिया RIP यश प्रजापति”
ये भी पढ़ें – Diljit Dosanjh Viral Crying Girl का Real Video Download करें