Calm Down गाना तो आपने सुना होगा । इस गाने पर बहुत लोगों ने रील्स भी बनाया हुआ है जिसमे कोई शक्श लोगों को परेशान करता है फिर इस गाने के बजने पर उसको Calm Down करता है।
Calm Down गाने के सिंगर REMA कपिल शर्मा के शो पहुचे और उन्होंने वहां पर अपने dance मूव भी दिखाए । कपिल भी इनके साथ कालम डाउन गाने पर थिरकते नज़र आये।
REMA और कपिल शर्मा का वीडियो
REMA और कपिल शर्मा का डांसिंग वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । आप खुद इस वीडियो में कपिल को थिरकते दिख रहे हैं । वीडियो में देख सकते हैं कपिल, REMA के डांस मूव को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।
कौन है REMA ?
Rema का रियल नाम Divine Ikubor है और यह Nigerian Singer, Songwriter और Rapper हैं। इनका गाना Dumebi जब वायरल हुआ तो इनका उदय होना शुरू हुआ Dumebi गाने पर 65 मिलियन व्यू हैं।
REMA को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी Calm Down गाने से मिली । इस गाने पर अभी तक 469 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और वही इसी गाने पर Selena Gomez के साथ परफॉर्म करने पर भी 467 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
Facebook Like | Viral Touch |
Join Whatsapp | Click Here |