TVS ने अपनी Apache RR310 को अपग्रेड किया है और उसमे पहले से ज्यादा फीचर जोड़े हैं. इसके अलावा TVS Apache RR310 को नये कलर वैरिएंट में पेश किया है ।
नई TVS Apache RR310 आने के बाद लोग अब KTM RC 390 में तुलना कर रहे हैं की कौन सी गाड़ी बेस्ट है और कौन सी गाडी लेनी उनके लिए सही रहेगा.
TVS Apache RR310 vs KTM RC 390
1. Color : TVS Apache RR310 तीन कलर वैरिएंट में आती है पहली : Race Replica, Bomber Gay और तीसरा Racing Red. इन कलर में Bomber Gay एक न्य कलर वैरिएंट निकाला गया है ।
वहीं KTM RC की बात करें तो यह Racing Blue और Electronic orange दो कलर वैरिएंट में आती है. इसमें Electronic orange कलर लोगों को जायदा पसंद आता है.
2. Price : TVS Apache RR310 की ओन रोड कीमत 3,17,541 के आस पास है जबकि RC 390 की ओन रोड कीमत ₹ 3,77,266 के आस पास है.
दोनों ही गाड़ियों के रेट में 50,000 रूपए का अंतर है हालाँकि पॉवर भी KTM RC 390 की ज्यादा है.
3. Look : लुक की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों के लुक शानदार है अब ये आप पर निर्भर करता है की आपको कौन सी गाडी पसंद आती है.
अगर आपको दो आंखों वाली गाड़ी जैसे Zx10R, ducati और R15 पसंद आती है तो TVS Apache RR310 आपके लिए बेस्ट है वही अगर KTM RC 390 की बात करें तो इसका लुक भी बहुत शानदार है.
4. Power and Performance : TVS Apache RR310 की पॉवर की बात करें तो इसकी मैक्सिमम पॉवर 37.48 bhp @ 9,800 rpm है जबकि KTM RC 390 की मैक्सिमम पॉवर 42.9 bhp @ 9,000 rpm है.
5. Max Torque की बात करें RR310 का टर्क 29 Nm @ 7,900 rpm है और RC 390 का टर्क 37 Nm @ 7,000 rpm है तो आप समझ सकते हैं पॉवर में तो कुछ ख़ास अंतर नही है लेकिन टर्क में अच्छा खासा अंतर है.
6. Top Speed – RR310 की टॉप स्पीड 160 है RC 390 की टॉप स्पीड 164 है
7. Mileage – ARAI (kmpl) – RR310 का Mileage 34.7 है और RC 390 का Mileage 29 है
8. Engine – दोनों ही गाड़ियों में Liquid Cooled इंजन दिया गया है