22 January को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण परतिष्ठा का आयोजन होने जा रहे हैं. इसके लिए गाजियाबाद के रहने वाले मोहित पाण्डेय को पुजारी चुना गया है.
सोशल मीडिया X राम मंदिर के पुजारी मोहित पाण्डेय का वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमे दावा किया जा रहा है की वीडियो में दिखाई दे रिहा शख्स मोहित पाण्डेय है.
वीडियो में दिखा गया है आपत्तिजनक स्थिति में लड़की के साथ गलत काम में लिप्त है. इस वीडियो को कांग्रेस लीडर, Hitendra Pithadiya, Pankaj Punia ने X पर पोस्ट किया था.
वीडियो की सच्चाई
वीडियो में दिखाया गया है शख्स मोहित पाण्डेय नही है वो एक पोर्न स्टार है और वीडियो भी काफी पुराना बताया जा रहा है. वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया X पर तेजी से फ़ैल रही है और लोग भी इसे मोहित पाण्डेय को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं.
कौन है मोहित पाण्डेय ?
मोहित पाण्डेय को गाजियाबाद के रहने वाले हैं. मोहित पाण्डेय को 3000 लोगों में से चुने गये 50 लोगों में से चुना गया है. इनको राम मंदिर का पुजारी चुना गया है. न्युक्ति से पहले इन्हें 6 का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मोहित पाण्डेय ने गाजीयाबाद के दूधेश्वर वेड विद्यापीठ से 7 साल तक धर्म और कर्म काण्ड की शिक्षा ली है. इसके बाद उन्होंने तिरुपति से वेकेंतेश्वर वैदिक विश्विद्यालय जाकर अध्ययन किया. अभी वो आचार्य की डिग्री लेने के लिए पीएचडी की तयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें – Viral video : Sweety thangjam का प्राइवेट विडियो लीक