क्या आप भी Vloging करना चाहते हैं या करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दूँ Vloging के लिए एक Best camera होना बहुत जरूरी है ।
एक अच्छा कैमरा आपके Vloging करियर को ऊँचाइयों तक पहुंचाने में बहुत मदद करता है। यहाँ पर मै आपको 5 Budget Smartphone के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनका कैमरा तो अच्छा है ही साथ ही उनकी परफोर्मेंस भी अच्छी है।
5. Google Pixel 8
Google Pixel फ़ोन अपने कैमरे के लिए सबसे बेस्ट फ़ोन माना जाता है । यहाँ तक की बेस्ट कैमरा रैंकिंग में भी दुसरे नंबर पर Google Pixel 9 Pro XL का नाम आता है।
Google Pixel 8 फ्लिप्कार्ट पर 42,999 रूपए में उपलब्ध है। इस फ़ोन में 8GB RAM और 256 GB Storage दी गयी है। इस फ़ोन में Wind Noise Reduction फीचर दिया गया है जिससे आपकी वौइस् mic के बिना भी अछ्छी रिकॉर्ड होती है।
यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K Cinematic Pan Video Stabilisation, 4K Locked Video Stabilisation, 1080p Active Video Stabilisation जैसे फीचर दिए गये हैं।
4. Iphone 16
Iphone शुरुवात से ही अपने कैमरे के लिए जाने जाते हैं इनके कैमरे व्लोग्गिंग के लिए परफेक्ट माने जाते हैं अगर आपका बजट 80,000 रूपए तक है तो आप Iphone 16 ले सकते हैं ।
यह फ़ोन 128 GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरा रेटिंग की बात करें तो इसको 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली है वहीं ओवरआल रेटिंग की बात करें तो इस फ़ोन को 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली है ।
3. Realme GT 6T 5G
अगर आपका बजट 30,000 रूपए है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट Vloging फ़ोन हो सकता है। यह फ़ोन 8GB RAM+128GB Storage के साथ आता है ।
कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 50MP दिया गया है जो बहुत अच्छी फोटो क्लिक करता है। इसके अलावा इसमें 5500 mAh की बैटरी दी गयी है ।
इस फ़ोन में 12 GB RAM और 256 GB की स्टोरेज दी गयी है ।
2. IQOO Z7 Pro 5G
30,000 रूपए में यह फ़ोन भी सबसे बेस्ट व्लोग्गिंग फ़ोन है यह फ़ोन की खास बात यह है की यह 3D Curved AMOLED Display के साथ आता है जिससे इसका डिजाईन बहुत अच्छा लगता है।
इस फ़ोन में 64 MP AURA Light OIS Camera दिया गया है जो की 4K video recording करता है इसमें 8GB RAM + 8GB Extended RAM दिया गया है ।
यह फ़ोन 66W FlashCharge के साथ 4600mAh large battery के साथ आता है इसके फ़ोन के पीछे Premium AG Matte Glass finish दी गयी है जिससे यह फ़ोन प्रीमियम दिखता है ।
1.Samsung Galaxy A15 5G
17,000 रूपए में यह फ़ोन एक बेस्ट कैमरा फ़ोन है और बहुत अच्छी फोटो क्लिक करता है इसमें 8GB, 128GB Storage दी गयी है इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है
इसमें फ्रंट कैमरे की बात करें तो 13MP (F2.0) दिया गया है वहीं रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP (F1.8) Main Wide Angle + 5MP (F2.2) Ultra Wide Camera + 2MP (F2.4) Macro Camera दिया गया है
इसमें MediaTek Dimensity 6100 प्रोसेसर दिया गया है इसमें C-Type Super Fast Charging (25W Charging Support) का सपोर्ट भी दिया गया है
ये भी पढ़ें –