IIFA अवार्ड में सलमान खान के सामने एक महिला पत्रकार ने शादी का प्रस्ताव रख दिया उन्होंने अपने प्रस्ताव में सलमान खान से कहा “मैं हॉलीवुड से इतनी दूर बस आपसे यह सवाल पूछने आई हूं … जिस क्षण मैंने आपको देखा, मुझे आपसे प्यार हो गया।”
इसके बाद सलमान खान इसका जवाब देते हुए कहते हैं “आप शाहरुख़ खान के बारे में बात कर रहे है न” पत्रकार ने जवाब दिया “मै सलमान खान के बारे में बात कर रही है बोलो सलमान खान क्या आप मुझसे शादी करोगे”
इसके बाद सलमान खान ने जवाब दिया “मेरी शादी के दिन खत्म हो गये हैं । आपको मुझसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है आप भी यह वीडियो देख सकते हैं।
कौन है यह महिला पत्रकार ?
आपको बता दूँ इस महिला पत्रकार का नाम Alena Khalifeh है इनके इन्स्ताग्राम पर 91 हज़ार followers है। यह Hollywood से Sheeraz को होस्ट करने के लिए आई थी। sheeraz एक एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग कंपनी है।
शायद सलमान खान से शादी के लिए पूछना उनका मार्केटिंग का तरीका हो या फिर वो सच में शादी करना चाहती हो यह बात तो वो ही जान सकती है ।
Facebook Like | Viral Touch |
Join Whatsapp | Click Here |