पाकिस्तानी एक्ट्रेस Zeenah khan एक जानी मानी सोशल मीडिया स्टार है. उनका प्राइवेट विडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
लोग भी उनके प्राइवेट वीडियो को देखने के लिए इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं. वीडियो में Zeenah khan को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बिना कपड़ो के साथ काम करते हुए दिखाया गया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग तेजी से दुसरो को फॉरवर्ड कर रहे हैं. अब सवाल है की क्या वो वीडियो सच में रियल है या फिर फेक है ?
प्राइवेट वीडियो लीक कैसे हुआ ?
अभी फिलहाल यह साफ़ तौर पर नही कह सकते हैं की वीडियो लीक कैसे हुआ है लेकिन ज्यादातर केसेस में अभिनेत्री जानबूझ कर अपना वीडियो वायरल करती है ताकि उनको पॉपुलैरिटी मिल सके या फिर ऐसा भी हो सकता है की उनके बॉयफ्रेंड ने उनको बदनाम करने के लिए वीडियो लीक किया हो.
कई लोगों का यह भी मानना है की वीडियो किसी हैकर ने लीक किया है. आज कल लोग किसी भी एप को डाउनलोड करके उसको परमिशन दे देते है और वो हमारे प्राइवेट फोटो और वीडियो का एक्सेस ले लेता है.
Zeenah khan का प्रतिकिर्या
वायरल विडियो पर Zeenah khan ने प्रतिकिर्या देते हुए कहा की वो खुद वीडियो लीक होने से परेशान है और आगे कहा की उन्हें इस बात का खेद है की विडियो लीक हुआ है.
आपको बता दें पाकिस्तान में बिना उसकी इज़ाज़त के विडियो रिकॉर्ड करना औरर साझा करना अवैध है. यदि यह वीडियो उनके प्रेमी ने लीक किया है तो उन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
ये भी पढ़ें – Imsha Rehman Viral Video leaked, कहाँ से Download करें